EPFO लेकर आया नई सुविधा, PF खाताधारक घर बैठे अपडेट कर सकेंगे अपनी बैंक डिटेल
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नए सुविधा लेकर आया है। नई सुविधा से खाताधारक घर बैठे अपने डिेटेल अपडेट कर सकते है। कई लोगों को बैंक खाते की जानकारी अपडेट नहीं होने के कारण अपने पीएफ अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते। कई बार नया बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं करते है। ऐसी स्थिति में खाताधारकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ईपीएएफओ की नई सुविधा से आप घर बैठे आसानी से पीएफ खाते के साथ बैंक खाते को अपडेट कर सकते है।
घर बैठे UAN में अपडेट करें बैंक अकाउंट
आपके UAN के साथ भूल से गलत बैंक खाता डिटेल लिंक हो गया तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी घर बैठे आसानी से ऑनलाइन UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कर सकते है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने की मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, मानसून सत्र के लिए रखा फाइव प्वाइंट एजेंडा
ऐसे अपडेट करें बैंक अकाउंट डिटेल...
— सबसे पहले आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर होगा।
— यहां पर आपको UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है।
— इसके बाद टॉप मेन्यू में 'मैनेज' ऑप्शन पर जाएं, ड्रॉप डाउन मेन्यू आपको 'KYC' को चुनना है।
— अब आपको अपना बैंक को चुनना होगा। इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर 'Save' करना होगा।
— यह जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में नजर आएगी।
— इस प्रोसेस के बाद नियोक्ता को अपने दस्तावेज़ प्रमाण जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें : सोने के दाम में उछाल तो चांदी में भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
ऐसे चेक करें PF बैलेंस...
— ईपीएफओ कर्मचारी को www.epfi ndia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
— यहां आपको 'Our Services' टैब में से 'For Employees' विकल्प चुनना है।
— इसके बाद सदस्य को 'Services' टैब में से 'Member Passbook'पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें और आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक आपके सामने होगी।
Know the simple steps through which #employees can easily update their Bank Account Details in #UAN.
#EPFO #SocialSecurity #Services #पीएफ #ईपीएफ pic.twitter.com/Gg7oikmf1J
अपने आप ट्रांसफर होगा पीएफ खाता
नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करना अब आसान हो गया है। आधार से लिंक आपके यूएएन (यूनीक नंबर) नंबर के जरिए आप अपने एक से अधिक पीएफ खातों (नौकरी बदलने की स्थिति में) को एक ही जगह रख सकते हैं। अगर अपकी नई नौकरी लगी है तो ईपीएफ के पैसे को क्लेम करने के लिए फॉर्म-13 भरने की जरूरत नहीं होगी। ईपीएफो के नया फॉर्म-11 जारी किया है। जिससे आपका पिछला खाता नए खाते में खुद ही ट्रांसफर हो जाएगा।