इस महिला से कांपते हैं अच्छे-अच्छे पहलवान, ऐसे मुक्का मारकर की वापसी

इस महिला से कांपते हैं अच्छे-अच्छे पहलवान, ऐसे मुक्का मारकर की वापसी

WWE Raw में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. WWE की Diva ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने फिर एंट्री की है. वो काफी समय से रिंग से दूर थीं, उन्होंने रिंग में फिर एंट्री की है वो भी धमाकेदार अंदाज में. उन्होंने एलिएस के साथ WWE में वापसी की. उनको देखकर फैन्स भी झूम उठे. क्योंकि वो उस वक्त की सबसे धाकड़ पहलवान थीं. वो अपना पहला मैच WWE Evolution में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के साथ भिड़ेंगी.

NewsValid


जिसके लिए वो काफी एक्साइटिड हैं. लेकिन उनकी एंट्री में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर समझा जा सकता है कि वो इस बार मजबूत इरादे के साथ आई हैं. ट्रिश और एलिएस रिंग में खड़े थे. जिसके बाद एलिएस ट्रिश को कुछ कहने लगे. जिसके बाद ट्रिश ने बिना सोचे-समझे एलिएस को चांटा जड़ दिया. ये देख फैन्स भी एक्साइटिड हो गए. क्योंकि रिंग में ट्रिश का वहीं रूप दिखा था जैसा पहले देखा जाता था.

असल में ट्रिश जब लोगों से बात करने की कोशिश कर रही थीं. उस वक्त एलिएस बार-बार उनको परेशान कर रहे थे. पहले से ही लग रहा था कि वो एलिएस के साथ एंट्री मारकर खुश नहीं थीं. WWE में अब उनका मकसद वही रुतबा हासिल करना होगा.

Tags: