ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

एंकर- भारत सरकार नशा मुक्त बनाने के लिए अनेकों उपाय कर रही है जहां नशे से आधीन लोगों की लगातार जान जाने के हादसे सामने आ रहे हैं इसी के चलते एक नशे के आदी अधेड़ व्यक्ति ने अपने आप मौत को गले लगा लिया

बी/ ओ- मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली रेलवे स्टेशन जलगांव से चंदौसी करीब 500 मीटर दूरी रेलवे ट्रैक्टर एक अधेड़ व्यक्ति का कटा हुआ सब की सूचना डायल हंड्रेड को मिली लेकिन क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पप्पू नाम का मृतक पास ही के गांव अकरोली का निकला जहां घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूरी पर सूचना मिलते ही गांव से परिवारजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया मृतक के विषय में परिजनों की मानें तो मृतक पप्पू नशे का आदी था जिसके चलते आज सुबह 4:00 बजे से घर से गायब था जिसने की नशे की हालत में अपने आप को मौत को गले लगा लिया

बाइट- उमेश चंद यादव चौकी इंचार्ज अमरपुर काशी
बाइट- परिजन लखपत सिंह चचेरे भाई

रिपोर्ट   (आलम वारसी) मुरादाबाद