RPSC RAS के एग्जाम में दो प्रश्नों को चैक ही नहीं किया, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

RPSC RAS के एग्जाम में दो प्रश्नों को चैक ही नहीं किया, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

RPSC RAS Exam Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती की मुख्य परीक्षा के एक अभ्यर्थी के दो प्रश्नों को जांचा ही नहीं गया। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ली गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है।

RPSC RAS Exam Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती - 2016 की मुख्य परीक्षा के एक अभ्यर्थी के दो प्रश्नों को जांचा ही नहीं गया। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ली गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है। हाई कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव से 10 दिन में जवाब मांगा है। न्यायालय ने राधेश्याम शर्मा की याचिका पर यह आदेश दिया है।

प्रार्थीपक्ष के अधिवक्ता आर. पी. सैनी ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थी आरएएस भर्ती 2016 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुआ, जिसमें उसके 471 अंक आए। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी लेने पर सामने आया कि प्रार्थी के दो प्रश्नों के उत्तर सही थे, दोनों प्रश्न 2 -2 अंक के थे परन्तु इन प्रश्नों को नहीं जांचने से चार अंक कम आए, जिससे प्रार्थी मेरिट में नीचे रह गया।

उल्लेखनीय है कि तीन साल तक अदालतों में न्यायिक परीक्षण और सड़कों पर अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा के बाद अब राज्य सरकार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2016 ( RPSC RAS 2016 ) के 352 नए अफसर मिल सकेंगे। सरकार ने परीक्षा में सफल हुए राज्य सेवा के इन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें 92 आरएएस एवं 70 आरपीएस अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों के बारे में कार्मिक, गृह एवं अन्य संबंधित विभागों से जारी आदेश में आरएएस-2016 ( RAS 2016 ) भर्ती को लेकर अदालत में लम्बित विभिन्न याचिकाओं के अंतिम निर्णयों के अध्यधीन रखा है।

RPSC: आरपीएससी आयोग ने स्थगित की ये चार प्रतियोगी परीक्षाएं, जानें पूरी खबर

RAS Main Exam 2019: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी Govt Jobs, 20 जून से इंटरव्यू शुरू, पढ़े पूरी खबर

हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः नई भर्ती के बावजूद पुरानी भर्ती की प्रतीक्षा सूची से दिलाई नियुक्ति

आरक्षण के चलते अटकी सैंकड़ों Govt Jobs, कहीं आपकी नौकरी पर भी तो खतरा नहीं?

RPSC: बड़ी खबर! अभ्यर्थियों को मिलेगा ऑनलाइन संशोधन का मौका, ये है पूरी खबर

RPSC: राजस्थान हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, कैंसिल हो सकती है ये भर्तियां

RPSC RAS Pre Exam: हाईकोर्ट के फैसले पर आयोग की बड़ी कार्यवाही, ये होगा असर

RAS Main Exam: इंटरव्यू की डेट्स हुए जारी, यहां देखें डिटेल्स

अब इन लोगों को भी मिलेगी पेंशन और फ्री बेनिफिट्स, क्या आप भी हैं शामिल?

पंचायतीराजः LDC के 10029 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2018 जल्द, जानें कितनी जा सकती है कट ऑफ